logo

कहीं राजनीतिक द्वेषता का शिकार तो नही हुआ कंजार्डा का तत्कालीन सचिव, शिकायतकर्ता ने भी उठाई शिकायत

किसी और कि करनी भुगत रहा तत्कालीन सचिव

नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले कंजार्डा पंचायत के ग्राम झोपड़िया निवासी  शिकायतकर्ता द्वारा बीते दिनों सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि तत्कालीन सचिव प्रेमचंद धाकड़ द्वारा वर्ष 2021 में 15वें वित्त आयोग की राशि से सीसी रोड निर्माण करवाना था इस निर्माण में 3 लाख 58 हजार की पीएस हुई थी और पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा 3 लाख से अधिक की राशि निकलवा ली गई लेकिन मौके पर सीसी निर्माण नहीं कराया गया। उक्त मामले में शिकायत के बाद जनपद पंचायत सीईओ डीएस मेशराम ने जांच के आदेश जारी किए थे जिस पर पीसीओ सुंदरलाल द्वारा जांच कर प्रतिवेदन तैयार किया भी है और मौके की स्थिति भी देखी गई है।जहा सीसी रोड निर्माड का मटेरियल भी पाया गया है। उक्त मामले में कहीं ना कहीं व्यक्तिगत द्वेषता स्पष्ट झलक रही है। देखा जाए तो पूरे झोपड़िया गांव में 2016-17 के पहले हर गली मोहल्ले में सिर्फ और सिर्फ कीचड़ भरा रहता था, लेकिन जब तत्कालीन सचिव ने पदभार संभाला उसके बाद हर गली में सीसी रोड़ बनवा कर कीचड़ मुक्त किया गया। जिस जगह की शिकायत 181 पर हुई वहाँ की सड़क का कार्य करवाने हेतु सप्लायर को भुगतान भी किया गया था लेकिन उसने पूर्व के कार्यों के बकाया राशि को समायोजित कर डाला। जिससे उक्त सड़क का कार्य लटक गया। प्रेमचंद द्वारा उक्त सप्लायर को बार बार आग्रह किया भी गया कि आपके द्वारा पूर्व कर कार्यों के शेष भुगतान हेतु उक्त मद से राशि अभी शासन से प्राप्त नही हुई है वो आ जाएगी तो उसे आपको भुगतान कर दी जावेगी, लेकिन सप्लायर ने एक ना सुनी और इस सड़क के लिए दी गई राशि मे से ही राशि समायोजित कर ली गई। और उसके बाद इस सड़क के कार्य को भी लटका दिया गया और बार बार बस जल्द कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया गया। लेकिन किसी और कि करनी किसी और को भरनी पैड रही है। इस दरमियान तत्कालीन सचिव प्रेमचंद धाकड़ का स्थानांतरण भी इस पंचायत से अन्य पंचायत में हो गया। जिससे कार्य मे विलंब हुआ। उक्त मामले में जब तत्कालीन सचिव प्रेमचंद धाकड़ से बात की गई तो उसने बताया कि कंजार्डा पंचायत में सीसी रोड निर्माण की राशि मेरे द्वारा सप्लायर को दे दी गई थी, सड़क निर्माण का कार्य उसके तरफ से ढीला हुआ है, साढेचार वर्ष के कार्यकाल में मेरे द्वारा ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण, शमशान में टीन शेड, नाली निर्माण, आंगनवाड़ी केंद्र ओर लाइट के कार्य किये गए है। जिसमे से कई कार्यो की राशि शासन से उक्त मदों में अप्राप्त है। जिसके चलते सप्लायर को पेमेंट नही हो पाया, जब मेरे द्वारा नए सीसी निर्माण के लिए सामग्री और अन्य कार्य के लिए उसको को भुगतान किया तो उसके द्वारा पुराने बकाया भुगतान में जमा किया गया था जिसके चलते कार्य मे देरी हुई है, मेरे द्वारा किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नही किया गया है जो शिकायत हुई थी वह राजनीतिक द्वेषता के चलते हुई थी और उसमें भी शिकायत कर्ता द्वारा शिकायत उठा ली गई है। वर्तमान में मोके पर मटेरियल भी डाल रखा है त्योहारो के बाद कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।

 

Top