logo

महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन प्रशिक्षण शुरू 

सिंगोली । शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में अध्ययनरत समस्त नियमित छात्र छात्राओं के लिए आर.सी.पी.नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश द्वारा अल्पावधि रोजगार एवं स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 14/03/2022 से प्रारंभ हो गया है।उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी कुमारी भारती चन्देल ने बताया कि महाविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष के समस्त पंजीकृत विद्यार्थी अपनी दी हुई ईमेल आईडी पर प्राप्त आईडी पासवर्ड से प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हो जाए एवं जो छात्र छात्राएं पंजीयन नहीं करा पाएं हैं वे तत्काल महाविद्यालय में आ कर संपर्क करें।

Top