सिंगोली।आम आदमी पार्टी की शिक्षा,स्वास्थ्य एवं भ्रष्टाचार रोधी और रोजगार मूलक नीतियों एवं जनकल्याणकारी कार्यो को देखते हुए निरंतर दिल्ली,पंजाब के बाद अब देश के दूसरे राज्यों में भी पार्टी का जनाधार बढ रहा है और आमजन के साथ ही अब दूसरी पार्टियों से भी स्वच्छ छवि के लोग पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।इसी क्रम में 18 मार्च शुक्रवार को आप पार्टी कार्यालय पर जावद विधानसभा के कांग्रेस के युवा संघठन महासचिव विजेश साहू,रईसिंह राजपूत,जयप्रकाश,विजय सुथार,बाबूलाल प्रजापत,प्रहलाद धनगर,भरत मेघवाल,कुलदीप मीणा,राहुल प्रजापत आदि युवा साथियों ने भी आप के जावद विधानसभा प्रभारी सुधीर गांधी,संगठन अध्यक्ष अक्षय धनगर की उपस्थिति में आप की सदस्यता आप के क्षेत्रीय संगठन सचिव नवीन कुमार अग्रवाल से ग्रहण कर पार्टी की विचारधारा में विश्वास व्यक्त किया साथ ही सम्पूर्ण जावद विधानसभा में पार्टी की विचारधारा को युवा साथियो में ले जाने का संकल्प लिया।सुधीर गांधी ने आमजन के साथ ही दूसरी पार्टियों के ईमानदार एवं स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों से भी आह्वान किया है की स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अपनी सहभागिता दर्ज करावें।