नीमच। रविवार को जिला दुग्ध संघ की बैठक स्थानीय गांधी वाटिका में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 1 अप्रैल से दूध के भाव बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया गया है साथ ही दूध विक्रेताओं को आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर भी विचार विमर्श किया गया है दूध संघ अध्यक्ष प्रहलाद गुजर ओर सदस्य लक्छ्मण गुजर ने बताया कि वर्तमान में पेट्रोल डीजल खल कपासिया सहित अन्य चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते दूध के दामों में वृद्धि को लेकर कई बार दुग्ध विक्रेताओं ने संगठन के सामने बात रखी थी परंतु कोई विचार विमर्श नहीं हो पाया था इसके अतिरिक्त नीमच शहर के आसपास से और दूर-दराज के गांव से जो दुग्ध विक्रेता शहर में दूध बेचने आते हैं उनको विभिन्न समस्याएं भी उत्पन्न हो रही थी जिसको लेकर आज दुग्ध संघ की एक बैठक आयोजित की गई है जिसमें दुग्ध संघ के जिला पदाधिकारी एवं तहसील पदाधिकारी उपस्थित हुए हैं दुग्ध विक्रेताओं को आने वाली समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ एक अप्रैल से दूध के दाम बढ़ाने को लेकर निर्णय लिया गया है दुग्ध संघ द्वारा गाय के दूध को 40 रु से बढ़ाकर 50 रु और भैंस के दूध को 45 रु से बढ़ाकर 62 रु किया गया है इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में गायों के खाने योग्य वेस्ट निकलता है जिसे वे लोग जला देते हैं इनमें कई चीजें ऐसी है जिन्हें हमें खरीद कर गायों को खिलाना पड़ता है कई स्थानों पर खल कपास का स्टाक किया जा रहा है इसको लेकर भी जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी कि इन्हें नष्ट करने की बजाय गोपालको को दिया जाए। और शहर में हो रहे स्टॉक की भी जांच की जाए।