logo

सिंचाई के लिए विद्युत प्रदाय का समय बदलने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

 नीमच। सिंचाई के लिए विद्युत प्रदाय का समय बदलने की मांग को लेकर किसान संघ ने शुक्रवार को भूतेश्वर मंदिर के समीप स्थित विद्युत विभाग अधीक्षक यंत्री कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अधीक्षक मंत्री को सौंपा जिसमें बताया गया कि वर्तमान में विद्युत विभाग द्वारा वितरण का समय तय किया गया हैं। वह न्याय संगत नहीं हैं, क्योकि वर्तमान में रात के समय मे विद्युत वितरण किया जा रहा हैं।ठंड होने की वजह से किसान शारीरिक रूप से परेशान हो रहा हैं,रात के समय अंधेरा होने की वजह से जानमाल का खतरा भी बना रहता हैं। इसलिए समय बदल कर दो फीडर में दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक एवं रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 12 घँटे लगातार बिजली उपलब्ध करवाई जाए। और फीडर साप्ताहिक रूप में बदला जावे,संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन में कहा कि विद्युत प्रदाय तय समय पर चालू की जावे एवं तय समय पर ही बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग के अनुसार उन्हें स्थायी कनेक्शन तुरंत दिया जाए,ट्रांसफार्मर जलने की स्तिथि में उसको बदलने की व्यवस्था विभाग द्वारा सुनिश्चित की जावे।एवं अन्य मांगों का जिक्र भी ज्ञापन में किया गया हैं, जिनके शीघ्र निराकरण की मांग विद्युत विभाग के अधिकारियों से की गयीं हैं। इस दौरान भारतीय किसान संघ के संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर,जिलाध्यक्ष सुरेश धाकड़,जिला मंत्री गोपाल जाट,कोषाध्यक्ष नीलेश पाटीदार,मांगीलाल पाटीदार,दिनेश पाटीदार,जमनालाल पाटीदार,विष्णुप्रसाद नागदा,नंदकिशोर नागदा,हरिविलास पाटीदार व बाबूलाल पाटीदार सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

 

Top