सिंगोली।सिंगोली तहसील के ग्राम कदवासा में सरकार ने एक बड़ा अस्पताल बनाया लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है क्योंकि यहां पदस्थ स्टाफ की वजह से गांव वाले एवं बाहर से आने वाले रोगी सब परेशान हो रहे हैं जबकि सिंगोली एवं राजस्थान के बेगूँ के बीच में कदवासा के अलावा कोई अस्पताल नहीं है और कदवासा के पास 20-25 गांव लगते हैं यहां पर स्टाफ की वजह से हॉस्पिटल भंगार हो रहा है।उक्त आरोप लगाते हुए नीमच जिला कांग्रेस के सचिव पंकज तिवारी ने बताया कि यहाँ 10 से 15 बेड का अस्पताल है लेकिन बेड पर मिट्टी जम रही है और यहां डॉक्टर कंपाऊडर की जरूरत है और सब ग्रामीण परेशान हो रहे हैं।श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि क्षैत्र के विधायक व मंत्री ने 18 साल में चिकित्सा-स्वास्थ को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया सिर्फ लेब टेस्टिंग के नाम पर अपनों को ठेका दिया एवं टेस्ट प्रमाणपत्र पर अपने फोटो छपवाए जबकि कांग्रेस शासन में घनश्यामजी पाटीदार के कार्यकाल में कदवासा में डॉक्टर सहित स्टाफ भी उपलब्ध था वहीं वर्तमान मंत्रीजी को क्षेत्र के विकास,स्वास्थ-चिकित्सा के प्रति कोई चिंता गंभीरता नहीं है।तिवारी ने बताया कि सिंगोली अस्पताल तो एक वर्ष तक डॉक्टर विहीन रहा और जनता ने जनआंदोलन किया तब मंत्रीजी की आंखे खुली,मंत्रीजी जनता की स्वास्थ सेवाओं के प्रति कितने गंभीर व संवेदनशील है यह इससे पता चलता है।