नीमच।इनदिनों शहर में मोके की जगह पर कब्जा कर घुमटिया रखना और उनकी खरीद फरोख्त का कार्य जोरो पर चल रहा है हालात यह है कि शहर में क्रीम स्थानो पर कोई भी व्यक्ति पहले टूटी हुई घुमटी या ठेला रख कब्जा करलेता है फिर थोड़ा समय बीत जाने के बाद उसी स्थान पर पक्की घुमटी का निर्माण कर उचे दामो में बेच दी जाती है,ऐसा ही मामला उस वख्त सामने आया जब किलेश्वर मार्ग पर रखी एक घुमटी का विज्ञापन समाचार पत्र में आया जिसे नपा द्वारा संज्ञान में लिया गया और जब नपा अधिकारि द्वारा ग्राहक बनकर विज्ञापन में दिए गए नम्बर पर फोन लगा कर बात की गई तो पता चला कि किलेश्वर मंदिर रोड सीआरपी एफ गेट के सामने की घुमटी 2 लाख 90 हजार से अधिक में बेची जा रही थी।जिसपर आज सोमवार को जिला प्रसाशन के निर्देश पर नपा सीएमओ सीपी राय व उनकी टीम ने किलेश्वर मंदिर मार्ग पर कार्यवाही करते हुए लगभग 15 घुमटियो को हटाया। उक्त मामले में नगर पालिका सीएमओ सीपी राय ने जानकारी देते हुए बताया कि किलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर लगी अवैध घुमटियो की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी साथ ही यह पता चला है कि यह लगी घुमटियो कि खरीद फरोख्त भी चल रही है जिसपर आज यहां कार्यवाही करते हुवे लगभग 15 घुमटियो को हटाया गया है और उक्त मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार पिंकी साठे नगर पालिका सीएमओ सीपी राय राजस्व अधिकारी दिनेश चांदना के के टॉक सहित अन्य अधिकारी एवं नगरपालिका का अमल मौके पर मौजूद था।