नीमच। मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 23 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहा है जिसको लेकर आज मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने कलेक्टर कार्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुवे विरोध प्रदर्शन किया साथ ही मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसील दार अजय हिंगे को सोपा जिसमें महासंघ ने बताया कि महासंघ के आवाहन पर जिला नीमच में संपूर्ण जिला की समस्त सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी अपने उचित न्याय उचित मांगों को लेकर दिनांक 23 मार्च से अनिश्चितकालीन कलम बंद आंदोलन का समर्थन करते हुए जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें व सहकारी संस्थाएं पूर्ण रुप से बंद रखने का निर्णय लिया है कलम बंद आंदोलन से आम नागरिकों एवं शासन प्रशासन को कार्य में बाधा व परेशानी होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, ज्ञापन में महासंघ ने आंदोलन की रूपरेखा बताते हुए कहा कि 21 मार्च को प्रदेश के समस्त जिलों में आंदोलन के संबंधित को ज्ञापन सोपे गए हैं 23 मार्च को सहकारी मंत्री के बंगले का घेराव और प्रदर्शन किया जाएगा 24 मार्च को सहकारी मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन एवं सामूहिक विरोध स्वरूप मुंडन करवाया जाएगा 25 मार्च से प्रदेश के समस्त जिलों में टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन एवं 1 अप्रैल को प्रदेश के समस्त कर्मचारी भोपाल पहुंचकर सीएम हाउस का घेराव कर जंगी प्रदर्शन करेंगे और सामूहिक इस्तीफा भी सौंपा जाएगा।