logo

13 माह से लापता बालिका की घर वापसी की मांग, जन चेतना मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने सौंपा ज्ञापन दीया 7 दिन का अल्टीमेटम नहीं तो होगा नीमच बंद

नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आतरी माता की 20 वर्षीय बालिका विगत 13 माह से लापता है जिसकी गुमशुदगी परिजनों द्वारा संबंधित थाने पर दर्ज कराई गई है उक्त मामले में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है परंतु 13 माह बीत जाने के बाद भी बालिका को अब तक पुलिस द्वारा बरामद नहीं किया गया है जिसको लेकर बालिका के पिता विगत 10 दिनों से कलेक्टर कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे हैं जिन्हें अब तक न्याय नहीं मिला उक्त मामले को लेकर आज जन चेतना मंच के बैनर तले नीमच जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार अजय हिंगे को सोपा, साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि 7 दिन में बालिका की घर वापसी नही होती है तो नीमच बालिका की घर वापसी तक बंद रहेगा, ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश में मुखिया लोकप्रिय तौर पर मामा के नाम से जाने जाते हैं उन्हीं के नीमच जिले कि 20 वर्षीय भांजी विगत 13 माह से लापता है और पुलिस प्रशासन बालिका को खोजने में विफल रही है पीड़ित पिता दरबदर न्याय के लिए भटक रहे हैं और मामा के राज में भांजी जो 13 माह से लापता है अब तक घर नहीं लौट पाई है बालिका की घर वापसी में मामा की सरकार विफल दिखाई दे रही है ज्ञापन में जन चेतना मंच ने 7 दिनों के भीतर बालिका की घर वापसी की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि बालिका कि 7 दिवस के अंदर घर वापसी नहीं होती है तो जब तक बालिका नहीं मिलती तब तक नीमच बंद रहेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जन चेतना मंच के साथ विश्व हिंदू परिषद जैन सोशल ग्रुप राष्ट्रीय करणी सेना सेन फाउंडेशन सिंधी समाज महिला समन्वयक सकल ब्राह्मण समाज अखिल भारतीय जैस्वाल महासभा जिला महिला कांग्रेस जगतगुरु सेवा समिति बैरागी समाज छिपा रावत समाज 360 गोत्रीय कीर समाज सहित अन्य संगठन मौजूद रहे।

 

Top