logo

समस्या समाधान की मांग वृन्दावन कोलोनीवासीयो ने विधयक को सोपा ज्ञापन,नही तो होगा चक्का जाम

नीमच।व्रन्दावन कालोनो वासियो द्वारा पेय जल की समस्या हल करने की मांग को लेकर कई बार नपा सहित कालोनाइजर ओर जनप्रतिनिधियो को अवगत कराया परंतु अब तक कोई उचित निराकरण नही निकलने के कारण अब वे लोग उग्र आंदोलन को मजबूर है,जिसको लेकर आज मंगलवार को व्रन्दावन कालोनी वासियो ने विधायक दिलीप सिंह परिहार को पेयजल समस्या निराकरण की मांग की ओर समस्या हल नही होने पर 1 अप्रेल को चक्का जाम की चेतावनी भी दी गई,ज्ञापन में बताया गया कि 21वी सदी में जहां दुनिया चांद और मंगल ग्रह पर पानी ढूंढ रही है वही नीमच स्थित वृन्दावन कॉलोनी के वासी साफ पानी को तरस रहे है। ओर पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रहे कॉलोनी के लोगो को अब आखरी रास्ता चक्काजाम का ही दिख रहा है।शासन से लेकर प्रशासन तक कई बार मनुहार कर चुके लोग अब उग्र आंदोलन पर मजबूर हो रहे है।ज्ञापन में कालोनी में कम क्षमता की पेयजल पाइप लाइन बदलवाने हेतु निवेदन किया गया। पिछले 3 महीनों में यह 200 मीटर की पाइप लाइन लगभग 40 बार फुट चुकी है जिससे कि कॉलोनीवासी गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे है साथ ही आए दिन लाइन फूटने से 5-5 दिनों तक पानी भी नही मिलता है। कॉलोनी में नालिया कचरे ओर कीचड़ से भरी हुई है ड्रेनेज सिस्टम न होने व घटिया स्तर से बनी हुई नालिया दिनभर बदबू देती है सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है जिससे आए दिन घटनाए होती रहती है साथ ही उड़ती धूल लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। गर्मियों में लो वॉल्टेज की समस्या प्रतिवर्ष रहती है। ऐसी अनेक समस्याओं के कारण आज कॉलोनीवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। वर्तमान में मुख्य समस्या पानी की है जिस पर संवेदनशील विधायक ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए कॉलोनाइजर से व नगरपालिका के जिम्मेदारी अधिकारियों से तत्काल दूरभाष पर बात कर शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए ओर आवश्यकता होने पर विधायक निधि से भी राशि देने की बात कही।इस दौरान कई कालोनी वासी मोजूद रहे।

Top