logo

नपा ने किलेश्वर मार्ग से हटाई बची हुई घुमटिया,क्षेत्र को किया अतिक्रमण मुक्त

नीमच। किलेश्वर महादेव मन्दिर पहुच मार्ग सीआरपी एफ गेट के सामने लगी अवैध घुमटी खरीद फरोख्त मामले में  नगर पालिका अमले ने जहा बीते कल सोमवार को लगभग 17 से 18 घुमटियो को हटाया था वही बची हुई अन्य घुमटियो को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था,ज्ञात हो कि उक्त मार्ग पर अवैध घुमटियो के अतिरिक्त एक साथ 3 दुग्ध पार्लर लगाए गए थे जिनमें से केवल एक ही वैलिड था बाकी अन्य घुमटि संचालको द्वारा गुग्ध पार्लर की आड़ में नपा की जमीन पर कब्जा कर दुकाने संचालित कर रखी थी जिनमे कई घुमटिया तो मासिक किराए पर भी थी,आज मंगलवार को उक्त मार्ग पर बची हुई घुमटियो का 24 घंटे का अल्टीमेटम पूरा होने के बाद नपा सीएमओ सीपी राय के निर्देश पर नपा राजस्व अधिकारी दिनेश चांदना ओर हेमंत क्लोशिया के नेतृत्व में बची हुई लगभग 5 से 6 घुमटियो पर कार्यवाही करते हुवे अतिक्रमण हटवाया गया वही एक घुमटी में अब भी असमंजस बना हुवा है जिस पर कार्यवाही करने में आज मोके पर पहुचे अधिकारी कतराते नजर आए,जब मोके पर कार्यवाही करने आए हेमंत क्लोशिया से पूछा गया कि आज किस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है तो उन्होंने बताया कि नपा सीएमओ के निर्देश पर किलेश्वर मंदिर रोड पर बची हुई घुमटियो को कल 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था आज वह पूरा हो गया है जिसपर घुमटियो को हटाने की कार्यवाही की जा रही है एक घुमटी जिसपर असमंजस बना हुवा है उसमें किसी प्रकार का भेदभाव नही किया जाएगा आज हर हाल में सभी घुमटियो को हटा कर उक्त स्थान को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

 

Top