logo

नेहा जोशी अपहरण कांड के मामले में बालिका की घर वापसी की मांग आप ने सौंपा ज्ञापन

नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आत्रिमता बुजुर्ग निवासी नेहा पिता राकेश जोशी के अपहरण के 14 माह बीतने के बाद भी बेटी की बरामदगी नही हुई, बेटी की घर वापसी की मांग को लेकर पिता राकेश जोशी कलेक्टर कार्यालय में आमरण अनशन पर है जिससे समर्थन में आज आम आदमी पार्टी द्वारा बेटी की घर वापसी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिह को सौंपा जिसमें बताया गया कि मनासा तहसील की ग्राम आंतरी बुजुर्ग में निवासरत नेहा जोशी पिता राकेश जोशी का गांव सावन के चार युवकों द्वारा 23 जनवरी 2021 को अपहरण कर लिया गया जिस के संदर्भ में पिता राकेश जोशी द्वारा लिखित सूचना मनासा थाने पर की गई किंतु लंबा अंतराल बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक बालिका की बरामदगी नहीं हो पाई जबकि पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है जिसमें युवकों ने बालिका का अपहरण करना स्वीकार किया है ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश के मामा कहलाने वाले शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश में ही उनकी भांजी सुरक्षित नहीं है और पुलिस भी अब तक बालिका को बरामद करने में नाकामयाब रही है ज्ञापन में मांग की गई है कि 1 सप्ताह मैं बालिका को बरामद कर उसको घर वापसी कराई जाए अन्यथा गिरफ्तार युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए नहीं तो समय अवधि के पश्चात आप पार्टी कार्यकर्ताओं को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।

Top