नीमच। मनासा तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम आतरी बुजुर्ग की बेटी नेहा जोशी पिता राकेश जोशी के अपहरण के मामले में बेटी के घर वापसी की मांग को लेकर जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा बुधवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसील दार अजय हिंगे को सोपा जिसमे बताया गया कि नीमच जिले मेंआंतरीमाता के राकेश जोशी की पुत्री नेहा जोशी जो कि 14 माह से गुमशुदा है लेकिन आज दिनांक तक उसे ढूंढा नहीं गया है। पीड़ित परिवार भूख हडताल कर रहा है, उस परिवार को शीघ्र न्याय मिले, ऐसी मांग जिला कांग्रेस सेवादल एवं ब्लॉक कांग्रेस सेवादल करता है।साथ ही उच्च स्तर पर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर जिले में न्याय व्यवस्था ठीक करने की बात भी ज्ञापन में कही गई।