logo

भीषण सड़क हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर चौराहे पर लगाया जाम

नीमच। कलेक्टर कार्यालय के सामने दोपहर हुवे ट्रक और स्कूटी के भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को दोपहर स्कीम नंबर 36 के रहवासियों द्वारा कलेक्टर चौराहा पर जाम लगाकर ट्रकों की आवाजाही बंद कर दी। जैसे ही जाम की सूचना ट्रैफिक पुलिस को लगी तो मौके पर ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी मोहन भर्रावत,स्पेक्टर गोपाल जाधोंन और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचेऔर रहवासियों को समझाइश देने में जुट गए, इस दौरान रहवासी भड़क उठे और ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ट्रकों वालों से अवैध वसूली करने के आरोपी लगाएं। जाम के दौरान  ट्रकों की आवाजाही पुरी तरह से बंद कर दी। एक भी ट्रक को कलेक्टर चौराहे से नाही शहर से बाहर जाने दिया ओर नाही शहर में प्रवेश दिया गया।रहवासियों का कहना है कि गोमाबाई चौराहा शहर का व्यस्तम चौराहा है। फिर भी यहां एक भी ट्रेफिक पुलिस कर्मी नही है और जब सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रहती है तो यहां वाहन शहर में प्रवेश कैसे करते हैं। जब सड़क हादसा होता है तब ही ट्रैफिक पुलिस की आंखें खुलती है। ट्रकों की आवाजाही से आज शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय चौराहे के सामने एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। वही यातायात प्रभारी मोहन भर्रावत ने रहवासियों के सामने यातायात कर्मियों की संख्या कम होने बात कही। चक्का जाम के दौरान आरटीओ अधिकारी की गाड़ी को भी रोक दिया गया नई सूचना पर केंट टीआई अजय सारवान और नपा सीएमओ सीपी राय भी मौके पर पहुंचे और लोगों को जाम हटाने के लिए समझाइश दी गई परंतु करीब 1 घंटे चले इस जाम मैं प्रदर्शनकारियों द्वारा उच्चाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की जिस पर एसडीएम ममता खेदे मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर जाम खोला गया।एसडीएम ममता खेड़े ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज सड़क हादसे में एक महिला की दुखद मृत्यु हो गई है स्थानीय लोगों द्वारा उक्त मार्ग पर स्पीड ब्रेकर की मांग की जा रही है हमारे द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया है कि एक-दो दिन में स्पीड ब्रेकर बना दिए जाएंगे साथ ही सड़क दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए यातायात व्यवस्था भी सुदृढ़ की जाएगी।

 

Top