logo

सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद प्रसाशन आया हरकत में,कलेक्टर के निर्देश पर की कार्यवाही चौराहे से हटवाए ट्रक,

नीमच। बीते कल कलेक्टर कार्यालय के सामने हुए सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद क्षेत्रवासियों ने विरोध स्वरूप चक्का जाम किया था जिसके फलस्वरूप देर शाम कलेक्टर के निर्देश पर यातायात विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की आवश्यक बैठक ली गई और शहर से अवैध ट्रांसपोर्ट गाड़ी लोडिंग ओर अनलोडिंग सभी स्थान हटाने का निर्णय लिया गया इसके लिए विभाग ने स्थान का भी चयन किया है अब सभी ट्रक शहर से बाहर जिला पंचायत कार्यालय के समीप पुराने ट्रैकिंग ग्राउंड में खड़ी की जाएगी जहां से वाहन लोड अनलोड किए जाएंगे शनिवार को कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं यातायात विभाग द्वारा कलेक्टर चौराहे पर सड़क के किनारे खड़े सभी ट्रक हटाए गए साथ ही आने जाने वाले लोगों को यातायात के नियमों को लेकर समझाइश भी दी गई। यातायात प्रभारी मोहन भरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कल हुए सड़क हादसे के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर आज सड़क किनारे खड़े सभी ट्रांसपोर्ट के ट्रकों को हटाया गया है साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की एक बैठक भी ली गई थी जिसमें सभी को निर्देशित किया गया है कि अब शहर में प्रतिबंधित समय पर ट्रक प्रवेश नहीं करेंगे जिसको लेकर स्थान का चयन भी किया गया है जहां शहर के बाहर ट्रकों में लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य किया जाएगा आज सभी को समझाइश दी गई है जल्द ही व्यवस्था लागू की जाएगी। कार्यवाही के दौरान एसडीएम ममता खेड़े, तहसीलदार अजय हिंगे, कैंट टीआई अजय सारवान,यातायात प्रभारी मोहन भरावत,गोपाल जाधोन यहित यातायात का अमला मोजूद था।

 

Top