नीमच। श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप नीमच एवं पेसिफिक हॉस्पिटल भीलो का बेदला उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय श्री भंवरलाल एवं स्वर्गीय निशांत अग्रवाल की स्मृति में शनिवार को स्थानीय कमल अग्रसेन भवन पर निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 200 से अधिक मरीजों ने शिविर का लाभ लिया शिविर में पेसिफिक हॉस्पिटल उदयपुर के चिकित्सक डॉ क्षितिज राका मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित नरेड़ी किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिचा नरेड़ी जोशी स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉ प्राची अग्रवाल चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष अरुण गोयल एवं सचिव रितेश गर्ग ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्गीय भंवरलाल एवं स्वर्गीय निशांत अग्रवाल की स्मृति में पेसिफिक हॉस्पिटल और श्री अग्रसेन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का एक दिवसीय आयोजन किया गया है शिविर के माध्यम से मूत्र रोग किडनी रोग स्त्री रोग और चर्म रोग मरीजों का उपचार और परामर्श किया जा रहा है यदि आवश्यक होता है तो अग्रवाल स्टोर परिवार द्वारा ऑपरेशन में भी मरीजों के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा।