logo

सिंगोली में तीन दिन से बंद स्ट्रीट लाइट चालू करने की माँग

सिंगोली।जिला मुख्यालय नीमच से 80 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसे सिंगोली में नगर परिषद का बिजली बिल बकाया होने से विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कस्बे के सभी 15 वार्डों की स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई यहाँ तक कि एक दिन नगर परिषद कार्यालय की लाइट भी बंद रही जिससे सरकारी कामकाज ठप्प रहा जिसके चलते आमजन परेशान रहे वहीं वर्तमान में पूरे नगर में तीन दिन से अँधेरा छाया हुआ है और आमजन सभी तरह के कर व टैक्स जमा कराने पर भी अपनी मुलभुत सुविधा के अभाव में परेशानी महसूस कर रहे हैं।इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों में शासन प्रशासन को जमकर कोस रहे हैं।उल्लेखनीय है कि 28 मार्च को नगर में श्री खाटु श्यामजी की भव्य भजन संध्या को दृष्टिगत रखते हुए एवं नगर में छाये अंधकार को दूर करने के लिए योगी युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी जावद व उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़ सिंगोली ने शासन प्रशासन को अवगत कराकर सिंगोली नगरवासियों को अंधकार से मुक्त कर मुलभुत सुविधा प्रकाश व्यवस्था सुलभ कराते हुए भजन संध्या से पहले जल्द पूरे नगर की स्ट्रीट लाइट चालू करने की मांग की है।

Top