logo

बेटी की घर वापसी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे पिता की बिगड़ी तबीयत, चिकित्सक पहुंचे मौके पर किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण,एसडीएम की शमझाइश पर भी पिता नही गए हॉस्पिटल

नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आत्रि बुजुर्ग निवासी नेहा जोशी के पिता राकेश जोशी 14 माह से लापता नेहा जोशी के घर वापसी की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय परिसर में विगत 21 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं जिनकी तबीयत आज अचानक खराब हो गई जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिला चिकित्सालय स चिकित्सक संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और राकेश जोशी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सक संदीप शर्मा ने बताया कि विगत लंबे समय से भूखे रहने के कारण राकेश जोशी को पेट दर्द कि शिकायत के साथ-साथ ब्लड प्रेशर लो  होने की शिकायत भी है अभी जांच की है उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेजाना पड़ेगा,उसके बाद ही उनके स्वास्थ्य में सुधार आ पाएगा।वही जब एंबुलेंस राकेश जोशी को लेने पहुंची तो उन्होंने अस्पताल जाने से मना कर दिया जिस पर एसडीएम ममता खेडे ओर तहसील दार अजय हिंगे राकेश जोशी को समझाने पहुंचे परंतु राकेश जोशी ने अस्पताल जाने से मना कर दिया लंबी समझा इसके बाद भी राकेश जोशी स्वास्थ्य लाभ लेने को तैयार नहीं है

 

Top