logo

नये श्रम कानून को लेकर प्रदेश सहित नीमच में आज से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल रैली निकाल सोपा ज्ञापन


नीमच। देश के मान्यता प्राप्त 10 केन्द्रीय संगठन के आव्हान पर 28 व 29 मार्च को देशव्यापी आम हडताल का आयोजन किया गया,जिसमे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुवे गांधी वाटिका से रैली निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः गांधी वाटिका पहुंची जहां महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा गया।ज्ञात हो कि नीमच में इंटक व सीटू के नेतृत्व में नीमच जिले के 35 श्रमिक संगठन भी इस हडताल में शामिल हुवे है।उक्त मामले में जानकारी देते हुए नीमच जिला राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिलाध्यक्ष भगत वर्मा तथा बैंक एम्प्लाईज यूनियन नीमच के अध्यक्ष किशोर जेवरिया ने बताया कि अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हडताल आज से प्रारंभ हुई है। इस हडताल में बैंक, बीमा, बीएसएनएल, आशा-उषा कार्यकर्ता, सीमेंट श्रमिक संगठन, मध्यप्रदेश किसान सभा, मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिव, ग्राम रक्षक कोटवार, मजदूर एकता यूनियन आदि श्रमिक  सहित अन्य संगठन शामिल हुवे है । ट्रेड यूनियन नेताओं ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार को घोर मजदूर विरोधी, जनविरोधी व देश विरोधी बताते हुए कहा कि वर्तमान केन्द्र की सरकार तमाम रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे, बंदरगाह, कोयला खदानें, एयर इण्डिया, सडक परिवहन निगम आदि को देश के बडे उद्योगपतियों को बेचने की तैयारी कर रही है यदि इस देश में नयी श्रम नीति लागू होती है, तो भारत के नक्शे से मजदूरों का अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा तथा ठेका प्रणाली प्रारंभ हो जाएगी। किसान आंदोलन की जीत ने यह साबित किया है कि जनता अपने वास्तविक मुद्दों पर निर्णायक संघर्ष के लिये तैयार है। अब देश का मजदूर वर्ग दो दिवसीय आम हडताल के जरिये अपने मुद्दों पर निर्णायक संघर्ष की ओर बढ रहा है तथा किसी भी परिस्थियितों में सार्वजनिक उपक्रम को नहीं बिकने देंगे। यूनियन के नेताओं ने बताया कि दशहरा मैदान से सुबह 11 बजे रैली निकाली गई तथा रैली के पश्चात् धरना स्थल दशहरा मैदान पर मजदूर संगठनों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर संयुक्त ज्ञापन दिया गया है।
 

Top