नीमच। आगामी 1 अप्रेल को प्रात: 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत पाँचवे संस्करण के दौरान दुनियाभर के छात्रों,शिक्षकों व अभिभावकों से बातचीत करेंगे,परीक्षा पर चर्चा एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है जो बोर्ड परीक्षाओं के पूर्व प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैकार्यक्रम मे प्रधानमंत्री अपनी अनूठी शैली मे प्रश्नों का उत्तर देकर छात्रों के तनाव का सहज समाधान प्रस्तुत करंगे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को तनाव मुक्त करना व उनकी जिज्ञासाओं का सहज समाधान प्रस्तुत करना है शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को सार्वजनिक आंदोलन बताते हुए स्पष्ट किया कि, कोविड-19 महामारी से बाहर आने व ऑफ़लाइन परीक्षा में जाने के मद्देनजर कार्यक्रम का महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम न केवल भारत अपितु अन्य देशों के प्रवासी भारतीयों तक अपनी पहुँच बना रहा है मंत्री ने इस कार्यक्रम को जन आंदोलन की संज्ञा प्रदान की है साथ ही परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त माहौल बनाने हेतु इस कार्यक्रम को एग्जाम वारीयर्स का हिस्सा बताया।यह एक ऐसा आंदोलन है जो छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक ऐसे माहौल को बढ़ावा देने के प्रयासों से प्रेरित है जहां प्रत्येक बच्चे के अद्वितीय व्यक्तित्व का जश्न मना कर प्रोत्साहित किया जाता है और छात्रों को पूरी तरह व्यक्त करने की अनुमति दी जाती है। माननीय मंत्री ने बताया कि 5वें संस्करण का आयोजन दिनांक-01 अप्रेल 2022 को नई दिल्ली में टाउन-हॉल इंटरएक्टिव फॉर्मेट में तालकटोरा स्टेडियम से प्रातः 11:00 बजे आयोजित होगा,भारत और विदेशों के करोड़ों छात्र,शिक्षक और अभिभावक कार्यक्रम में भाग लेंगे।जिन छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछने को मिलेंगे, उन्हें विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर 2021 से 3 फरवरी, 2022 तक माय गॉव प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था।रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के लिए इस वर्ष 15.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों के पंजीकरण पर संतोष व्यक्त किया है माय गॉव पर प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुने गए प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र और प्रधान मंत्री द्वारा लिखित परीक्षा योद्धाओं की एक विशेष परीक्षा पर चर्चा किट प्रदान की जाएगी। उक्त मामले में केन्द्रीय विद्याय क्रमांक 1 नीमच के प्राचार्य द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि केन्द्रीय विद्यालय नीमच में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को दिनांक 01 अप्रेल को विद्यालय के लगभग 2 हजार से अधिक बच्चों को कार्यक्रम दिखाने के लिए कक्षा कक्ष मे एलईडी प्रोजेक्टर और बरामदों एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा यह कार्यक्रम दूरदर्शन (डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया), रेडियो चैनलों, टीवी चैनलों, डिजिटल मीडिया पर एडुमिनॉइण्डिया के यूट्यूब चैनल,नरेन्द्रमोदी पमोइण्डिया दूरदर्शन नेशनल,डीडीन्यूज,राज्यसभा टीवी,स्वयंप्रभा पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 नीमच व केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 नीमच द्वारा दिखाने की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है, इसमें अभिभावकों को भी विद्यालय में आकर कार्यक्रम देखने के लिए आमंत्रित किया गया है | जिलाधिकारी नीमच व लोकसूचना अधिकारी नीमच को भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के संबंध में सूचित किया गया है |