नीमच।मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन जिला नीमच मध्य प्रदेश और ओबीसी महासभा जिला नीमच के तत्वावधान में बुधवार दोपहर 2बजे मीणा समाज के सदस्य बड़ी संख्या में रामपुरा थाना प्रभारी द्वारा मीणा समाज पर जहरीली शराब का झूठा केस बनाने के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मेसी शोरूम चौराहा स्थित नेहरू पार्क में एकत्र हुए जहा करीब 1 घंटे तक समाज जनों ने बैठक आयोजित की और पुलिस द्वारा किए गए झूठे प्रकरण की कार्रवाई की निंदा करते हुवे निष्पक्ष कानूनी जांच की मांग का प्रस्ताव पारित किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार इस बैठक में पहुंचे और समाज जनों ने पूरे मामले को विस्तार से पवन पाटीदार को अवगत कराया पाटीदार ने पूरे मामले को समझते हुए जिला पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई की मांग के लिए मोबाइल पर चर्चा की इसके बाद मीणा समाज के सदस्य पैदल रैली के रूप मे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा को को ज्ञापन सौंपा। मीणा समाज के लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि ज्ञानोदय विद्यालय में नर्सिंग का छात्र पप्पू लाल पिता रामचंद्र मीणा निवासी अमरपुरा ब्लॉक अपने निजी चार पहिया वाहन इको कार क्रमांक आरजे 17 सीबी 4044 से रामपुरा से चंद्रपुरा की ओर जा रहा था। तभी चंद्रपुरा से पहले अंबे रानी भोजनालय ढाबे पर रामपुरा थाना पुलिस कै जवानों ने गाड़ी का प्रदूषण कार्ड मांगा कार्ड दिखाने के बावजूद भी 300 रु की मांग की गई जबकि विनोद किसी भी प्रकार से गाड़ी कागजात में दोषी नहीं था। मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा विनोद के साथ मारपीट की गई और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो फर्जी केस में फंसा देंगे विनोद के पास पैसे नहीं होने कारण मना कर दिया था तब पुलिस ने विनोद पर अवैध रूप से धारा 49आबकारी एक्ट में 30 लीटर जहरीली शराब का झूठा प्रकरण बना दिया जबकि विनोद व उसका पूरा परिवार शराब को हाथ नहीं लगाते हैं गिरफ्तारी के समय मौके पर उपस्थित पड़ोसी बसंती लाल पिता प्रभु लाल मीणा प्रकाश पिता पन्नालाल धनगर ने बताया कि जब विनोद को गिरफ्तार कर गाड़ी में बिठा कर ले गए तब उस समय किसी भी प्रकार की प्लास्टिक की केन नहीं थी ।थाने पहुंचे वहां तक भी केन तो नहीं थी ।आखिर शराब का केस बनाया किस आधार पर क्षेत्र में उनका समाज प्रतिष्ठित है जो खेती किराना दुकान व्यवसाय से जुड़े हैं पुलिस द्वारा जैन लोगों को गवाह बनाया गया है वेअन्यत्र गांव के ग्रामीण है मीणा समाज जनों के पदाधिकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।ज्ञापन में बतया गया कि विनोद की गिरफ्तारी का स्थान चंद्रपुरा चौराहे बताया जा रहा है वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सीसीटीवी कैमरा की जांच कराई जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।घटनास्थल का पुलिस के द्वारा बनाया गया वीडियो मीडिया में वायरल किया जाए ताकि सत्यता आम जनता के सामने आ सके ओर दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल निष्पक्ष कानूनी जांच कर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और झूठे प्रकरण को निरस्त कर उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में आमजन निर्दोष जनता पर इस प्रकार के झुठे प्रकर्ण नहीं बने और जनता राहत की सांस ले सकें।