logo

 नेहा जोशी की घर वापसी की मांग,पीड़ित पिता के समर्थन में विहिप सहित सर्व समाज ने किया एसपी कार्यलय का घेराव

टीआई,एसआई के निलंबन नही होने पर सोमवार को जिला बन्द का आवाहन

नीमच। विगत 14 माह से लापता नेहा जोशी के घर वापसी की मांग और पीड़ित पिता राकेश जोशी के समर्थन में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नेतृत्व में सर्व समाज के पदाधिकारियों द्वारा शहर में रैली निकालकर एसपी कार्यालय का घेराव कर मनासा टीआई केएल डांगी,ओर एसआई आजाद मोहम्द खान के निलंबन की मांग की गई साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि रविवार तक बेटी नेहा जोशी के संदर्भ में कोई उचित जानकारी व मनासा टीआई ओर एसआई को निलंबित नही किया गया तो सोमवार को नीमच जिला बन्द किया जाएगा।करीब 4 घंटे चले प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन, धरना सहित हनुमान चालीसा के पाठ भी किये गए।विहिप व सर्व समाज ने एसपी सूरज कुमार को सोपे ज्ञापन में बताया कि 14 माह से लापता नेहा जोशी का सोची-समझी योजना के तहत अपहरण किया गया है जिस पर नेहा जोशी के पिता राकेश जोशी थाना मनासा पर एफ आई आर दर्ज करने गए थे जहां पदस्थ टीआई द्वरा एफ आई आर दर्ज नहीं करते हुए पीड़ित पिता राकेश जोशी को गाली गलौज कर भगा दिया गया बाद में दबाव बनाने पर 45 दिन बाद दोषियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन आरोपियों का सहयोग करते हुए एफआईआर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई और नेहा जोशी का भी पता नहीं लगाया गया पुलिस ने उक्त मामले में सख्त कार्रवाई ना करते हुए लीपापोती की है नेहा जोशी के घर वापसी की मांग को लेकर राकेश जोशी विगत 23 दिनों से कलेक्टर कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं और खाना पीना बंद कर रखा है जिससे उनका स्वास्थ्य भी प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है जबकि पुलिस द्वारा सिर्फ बेटी को तलाश करने का आश्वासन ही दिया जा रहा है नेहा जोशी जिंदा है या उसे मार दिया गया है उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है मजबूर पिता न्याय के लिए भटक रहे हैं ज्ञापन में मांग की गई है कि नेहा जोशी को दोषियों के कब्जे से जल्द छुड़ाकर पिता के सुपुर्द किया जाए एवं दोषि मनासा टीआई और एसआई द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं करने को लेकर निलंबित किया जाए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन पर संपूर्ण जिले को बंद करेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

Top