नीमच। जिले ग्राम अड़मालिया शासकीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षा पांचवी के विद्यर्थियों का विदाई समारोह शाला परिसर में मुख्य अतिथि दिनेश सांखला एपीसी जिला शिक्षा केंद्र नीमच एवं विशेष अतिथि जन शिक्षक प्रदीप शर्मा, गौरव आचार्य एवं अर्जुन व्यास तथा डा. मोहन नागदा की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर तत्पश्चात सभी बच्चों द्वारा मधुर संगीत के साथ ईश्वर को याद किया गया। सभी अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन से बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने व उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। शाला परिसर में नल जल योजना की बहुत ही अच्छी सराहना की गई तथा शासकीय स्कूल में पढ़ाई के बारे में शिक्षा के स्तर को अच्छा बताया । कक्षा 1 से 5 तक प्रतिभा पर्व में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में कंवरलाल नागदा जिला अध्यक्ष कर्मचारी हितैषी नेताजी, पंकज पटवा, कारूलाल पाटीदार,ओम शर्मा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंशु सेन मैडम, अक्षर मित्र सुनीता नागदा व पूजा नागदा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन दशरथ नागदा शिक्षक द्वारा किया गया।