logo

यातायात विभाग ने निकाली जागरूकता रैली

नीमच। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटना में नियंत्रण पाने एवं यातायात के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की अंतिम तारीख को हर जिले में यातायात विभाग द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली जानी है इसी कड़ी में गुरुवार को एसपी के निर्देश पर नीमच यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत के दिशा निर्देशन में यातायात विभाग द्वारा यातायात थाने से जागरूकता रैली निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः यातायात थाने पर समाप्त हुई, रैली के दौरान यातायात विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेलमेट लगाकर वाहन चलाने मोबाइल पर बात करते समय वाहन न चलाने जैसी कई जानकारियां लाउडस्पीकर के माध्यम से आम नागरिकों से साझा की साथ ही यातायात नियमों के पेंपलेट भी वितरित किए गए।

Top