नीमच। बेटी की घर वापसी की मांग को लेकर पीड़ित पिता राकेश जोशी विगत 24 दिनों से कलेक्टर कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर थे जिन्हें बीती रात जिला प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जबरन उठाकर अस्पताल भर्ती किया गया और आईसीयू वार्ड में पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया जिससे राकेश जोशी से कोई भी मुलाकात ना कर सके परंतु शुक्रवार दोपहर राकेश जोशी का एक वीडियो आईसीयू वार्ड से वायरल हुआ जिसमें राकेश जोशी ने बताया कि उसे पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जबरदस्ती जिला अस्पताल भर्ती किया गया है और कई प्रकार के इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं मुझे आशंका है कि मुझे यह लोग मार देंगे इसके साथ ही राकेश जोशी ने अपने वायरल वीडियो में कहा कि मुझे जिला अस्पताल से छुट्टी चाहिए और मैं पुनः आमरण अनशन पर बैठना चाहता हूं वीडियो बनाने के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा रोका भी गया था जिस पर राकेश जोशी के परिजन और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई।