सिंगोली।सिंगोली तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों में यूरिया खाद न मिलने से चिंता व्याप्त हो रही है।खाद की कमी को देखते हुए यह आशंका पैदा हो गई है कि कहीं खाद की कमी फसलों की बर्बादी का कारण न बन जाए।खाद की किल्लत से जूझ रहे चिंतित किसानों ने मालवदर्शन को बताया कि गेहूँ की बुआई के लिए यूरिया खाद की जरूरत है लेकिन यूरिया खाद न मिलने से गेहूँ की फसल के झाड़ पर काफी नकारात्मक असर दिखेगा जिसका असर उत्पादन पर पड़ने की आशंका है जिसके चलते किसानों में निराशा है।जिला युवक कांग्रेस महासचिव राजकुमार छीपा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार किसानों को खाद व यूरिया मुहैया कराने में नाकाम साबित हो रही है।