नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा पाँचवा संस्करण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 01 अप्रेल शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 नीमच व केन्द्रीय विद्यालय क्र.-2 में किया गया। ज्ञातव्य है कि, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम एक बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम है जिसका आयोजन बोर्ड परीक्षाओं के पूर्व प्रतिवर्ष किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य परीक्षा से विद्यार्थियों को तनावमुक्त करना है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 व क्रमांक-2 नीमच में दस स्थानों पर प्रोजेक्टर व डिजिटल स्क्रीन से कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम में कक्षा 2 से 12 तक के करीब 2000 विद्यार्थी ओर अभिभावकगण व शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्य्म से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया व शंकाओं का समाधान प्राप्त हुआ।निश्चित रूप से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ने विद्यार्थियों के परीक्षा दबाव व तनाव को समाप्त किया व विद्यार्थियों को नवसोच की ओर अग्रसर किया। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकगण ने प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापित किया है।