नीमच।बेटी की घर वापसी की मांग को लेकर 24 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे पिता को जिला प्रसाशन व पुलिस प्रसाशन द्वारा कलेक्टर कार्यालय से जबरन उठाकर जिला अस्पताल आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया।ओर पुलिस के सख्त पहरे में राकेश जोशी को रखा गया है शुक्रवार सुबह आईसीयू वार्ड से राकेश जोशी का नास्ता करते हुवे फोटो वीडियो भी वायरल हुवा, जिसको देख प्रतीत हो रहा है कि राकेश जोशी ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया है परंतु उक्त मामले में राकेश जोशी के बड़े भाई महेश जोशी ने पुलिस पर आरोप लगा ते हुवे कहा कि पुलिस द्वारा राकेश जोशी को प्रताड़ित किया जा रहा है उसके सामने खाने और नाश्ते की प्लेट रखकर उसके फोटो वीडियो भी पुलिस ने ही वायरल किया है जबकि हमें भाई से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है और अंदर किसी भी प्रकार का मोबाइल अलाउड नहीं है फिरभी पुलिस खुद राकेश के फोटो वीडियो वायरल कर रही है जैसे तैसे मैं अपने भाई से अंदर मिलकर आया हूं जिसपर भी मेरा मोबाइल पुलिस द्वारा छीन ने का प्रयास किया गया है राकेश काफी डरा और सहमा हुआ है पुलिस ने राकेश जोशी के साथ ज्यादती की है उसके ऊपर अनशन खत्म करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है परंतु जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता जब तक हमारा आमरण अनशन जारी है और जारी रहेगा।