नीमच। वर्तमान में निरंतर पेट्रोल डीजल और गैस के दामों मैं हो रही बढ़ोतरी के विरोध में शुक्रवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्यों द्वारा फवारा चौक पर पेट्रोल पंप के समीप जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई साथ ही नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल एवं गैस पर निरंतर हो रही मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने की मांग की गई। एसडीपीआई के सदस्यों द्वारा फव्वारा चौक से पोस्टर बैनर लेकर एक रैली भी निकाली गई जो फ्रूट मार्केट चौराहा कमल चौक होते हुए 40 नंबर पहुंची जहां रैली का समापन किया गया एसडीपीआई के पूर्व जिला अध्यक्ष शेख कयामुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा निरंतर पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में वृद्धि की जा रही है यह सरकार अडानी अंबानी की गुलाम और अंग्रेजों के पूर्वज की सरकार लगती है जिसे आमजन के दुख तकलीफों से कोई मतलब नहीं है आज एसडीपीआई द्वारा पेट्रोल डीजल और गैस के बढ़ते दामों का विरोध किया गया है और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रैली भी निकाली गई है।