logo

करणी सेना ने 4 अप्रैल को नीमच जिला बंद का किया समर्थन 

सिंगोली/नीमच।दिनांक 4 अप्रेल सोमवार विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,सर्वसमाज के आह्वान पर सम्पूर्ण जिला बंद का राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा समर्थन कर नीमच बंद का आह्वान किया ।जैसा कि  सभी को विदित है कि जिले में लगातार लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही है साथ ही वर्तमान में नेहा जोशी 14 माह से लापता हैं जिसकी कोई खोज खबर नहीं है और कुछ दिन पहले जावद तहसील की बेटी को कोई विधर्मी भगा ले गया है जिसकी आज तक कोई जानकारी नहीं मिली।इस तरह के जिले में कई मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें 242 बहनें लापता है।इन घटनाओं के विरोध को समर्थन कर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नीमच ,विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल,सर्व समाज के साथ सम्पूर्ण जिला बंद का आह्वान करता है जिसमें मंडी व्यपारी,कपड़ा व्यापारी,किराना व्यापारी,होटल हलवाई संघ एवं अन्य सभी व्यापारी और समस्त समाजजनों से सहयोग की अपेक्षा करता है क्योंकि आप के सहयोग से ही लापता बहनों को न्याय मिलेगा।

Top