सिंगोली।विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के जिले से 1 मार्च 2021 से 31 मार्च 2022 तक नीमच जिले से 242 लापता बहन-बेटियों एवं 14 माह से गायब नेहा जोशी के पिता राकेश जोशी जो विगत 25 दिन से कलेक्टर कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे है के समर्थन में 4 अप्रैल सोमवार को सिंगोली नगर पूर्णतः बन्द सफल रहा।लापता नेहा के पिता की मांग है कि दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई एवं नेहा जोशी कहाँ है,जिंदा है या नहीं बताया जाये को न्याय दिलाने के लिए एसपी कार्यालय पर आवेदन निवेदन पर भी सकारात्मक संतुष्टि पूर्ण पहल ना होने पर 4 अप्रैल जिला बंद के आह्वान के समर्थन में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं सर्वसमाज 36 कोम द्वारा बंद को समर्थन देकर स्वैच्छिक बंद के आह्वान पर सिंगोली नगर पूर्णतः स्वैच्छिक बंद को आमजन सहित व्यापारियों द्वारा समर्थन कर विरोध जताने पर भी अगर शासन प्रशासन नहीं जागा तो आगे की योजना बनाकर शासन प्रशासन को मृत मानकर शवयात्रा निकाल क्रियाकर्म करने पर विचार किया जाएगा।