logo

नीमच बंद को लेकर बैठक संपन्न सर्व समाज ने दिया समर्थन,बंद आवाहन को लेकर निकली वाहन रैली

नीमच। नेहा जोशी सहित जिले में अन्य गुमशुदा बालिकाओं ओर लव जिहाद के मामले में फंसी बालिकाओं के संदर्भ में पुलिस प्रसाशन का लचीले रवैये को लेकर विश्वहिंदू परिषद के आव्हान पर सोमवार को नीमच बंद का निर्णय लिया गया है जिसको लेकर रविवार को स्वर्णकार धर्मशाला में सर्वसमाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के सदस्य शामिल हुवे ओर हिंदुओ को संगठित होने,एक जुट रहकर कार्य करने,पुलिस कार्यप्रणाली ओर पुलिस के आकड़ो के अनुसार 242 लापता बालिकाओं  के साथ घटित हुई धटनाओं की कड़ी निंदा करते हुवे,विश्व हिन्दू परिषद के आवाहन पर बंद को पूर्णतया सफल बना ने की बात कही,उक्त मामले में  विहिप के अनुपाल सिह झाला ने बताया कि समाज मे कोई बुराई उतपन्न होती है तो हमारा दायित्व है कि पुरानी बुराई समाप्त की जाए और नई उतपन्न नही हो,जिस प्रकार समाज में अच्छाई बढ़ रही है उसी प्रकार बुराई भी बढ़ रही है और कानून व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है यदि हिन्दू समाज संगठित हो जाएगा तो प्रसाशन भी सही ढंग से काम करेगा और अपराधीयो में भी भय का माहौल रहेगा,हमारी मुख्य मांगे है कि टीआई ओर एस आई खान का निलम्बन,ओर नेहा जोशी के बारे में सच्ची जानकारी,कानून व्यवस्था सुधरे पुलिस का रवैया फरियादियों के प्रति बदलना है नीमच बंद के बाद भी विश्वहिंदू परिषद चरण बध्द आंदोलन जारी रखेगा,इस दौरान केट व्यापारी संघ,रेडीमेट गारमेंट एसोशिएशन,सब्जी मंडी व्यापारी संघ,नागदा समाज,पोरवाल समाज,खारोल समाज,वाल्मीकि समाज,लखेरा समाज,पंजाबी समाज,धनगर गायरी समाज,धोबी समाज,चौकन्ना बालाजी समिति,रियल स्टेट ब्रोकर ग्रुप,प्रजापति समाज,परजप्रति समन्वय मंडल,गोरक्षा समिति,सराफा व्यापारी,रावत मीणा समाज, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज, विश्वकर्मा समाज,सुथार समाज सहित अन्य समाज के सदस्य शामिल हुवे ओर नीमच बंद में अपना समर्थन देने की बात कही,बैठक के दौरान विहिप के अनुपाल सिह झाला लक्ष्मण राठौर कैलाश मालवीय संजय यादव सहित अन्य सदस्य भी मोजूद रहे। वही बैठक के बाद सर्व समाज एवं विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों द्वारा बंद के आवाहन को लेकर शहर में वाहन रैली भी निकाली गई।

Top