logo

विश्व हिंदू परिषद के आवाहन पर संपूर्ण जिला रहा बंद,चाय की घुमटी से लेकर बड़े संस्थान रहे बन्द

नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम आतरी बुजुर्ग की बेटी नेहा जोशी व अन्य लापता बालिकाओं के समर्थन और पुलिस की कार्य प्रणाली में सुधार व टीआई के निलंबन की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सोमवार को नीमच बंद का आवाहन किया गया था जिसको लेकर सुबह से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता रैली के रूप में सड़कों पर निकले और बंद को सफल बनाया, विहिप के आवाहन पर नीमच जिला बंद के समर्थन में जहां व्यापारी संगठनो ने अपनी दुकानें बंद रखी वही चाय की घुमटी ओर बड़े संस्थान भी दिनभर बंद रहे। ज्ञात हो कि विश्व हिंदू परिषद अपनी मांगों लापता नेहा जोशी की सही जानकारी, फरियादियों के प्रति पुलिस का रवैया बदलने, अन्य लापता बेटियों को जल्दी खोज कर लाने ओर मनासा टीआई के निलंबन की मांग को लेकर आंदोलनरत है। उक्त मांगों को लेकर भी आज विश्व हिंदू परिषद नीमच जिला बंद का आवाहन पूरी तरह सफल नजर आया।

Top