नीमच। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिस का समापन आज नीमच सिटी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया इस दौरान एक जागरूकता रैली भी निकाली गई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम
के अंतर्गत दिनांक 8 नवंबर से 14 नवंबर तक विभिन्न गांव शहर एवं नगरों में विधिक जागरूकता के आयोजित किए गए। जिसमें नागरिकों को कानून संबंधी जानकारियां दी गई विधिक सेवा सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर रविवार को प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश राजवर्धन गुप्ता एवं विधिक सेवा के सचिव संजय जैन द्वारा हरि झंडी दिखा कर किया गया। यह रैली उपनगर नीमच सिटी के मुख्य मार्गो से होती हुई निकली रैली में छात्राओं द्वारा संदेश दिया गया कि देश में जो कानून है और उस कानून के अधिकारों की जानकारी हर नागरिक को हो इस जानकारी का उपयोग कर हर नागरिक देश और शहर को उन्नत करें।