नीमच। समाजसेवा के कार्य में अग्रणी रहने वाली अन्नपूर्णा सेवा न्यास संस्था द्वारा सेवा के कार्य में रियायती दरों पर मेडिकल स्टोर,चिकित्सालय व भोजन वाहन संचालन के साथ साथ ही ऐसे गरीब बाहुल्य क्षेत्र में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां सामान्य चिकित्सा परीक्षण कर रहवसियों को वर्तमान की सामान्य और आने वाले समय में गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसको लेकर संस्था द्वारा आज भागेश्वर मंदिर के समीप स्थित झुग्गी झोपड़ी में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं निशुल्क दवाई वितरण का आयोजन किया गया।उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा सेवा न्यास के प्रमुख सदस्य,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, संस्था अध्यक्ष अजय भटनागरऔर प्रवीण अरोंदेकर ने जनाकरी देते हुवे बताया कि आज 14 नवंबर रविवार को अन्नपूर्णा सेवा न्यास की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय श्री भागेश्वर मंदिर बस्ती नरेंद्र मोदी नगर नीमच में रखा गया है। जहां डॉक्टर अमित जैन द्वारा सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक स्थानीय रहवासियों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया साथ ही आवश्यक सामान्य दवाइयां भी निःशुल्क दी गई।समिति के अध्यक्ष अजय भटनागर ने बताया कि आज इस बस्ती में स्वास्थ कैंप लगाया गया जिसमें करीब 65 मरीजों को चिकित्सक ने देखा वही मरीजों का बीपी शुगर जाचा ओर दवाइयां भी निशुल्क दी गई साथ में इस तरह के कैंप आगे भी जारी रहेंगे इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन अजय महेंद्र भटनागर प्रवीण अरोंदेकर सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।