logo

 गेस टंकी ओर गाड़ी को पहनाई माला,चूल्हे पर बनाई रोटी, बढ़ती महंगाई के विरोध में जिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन 

नीमच।बढ़ती महंगाई के वीरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस ने 40 न चौराहे पर धरना देकर  विरोध प्रदर्शन किया साथ ही एक ज्ञापन भी सोपा,कांग्रेस जिला अध्य्क्ष अजित कांठेड़ ने जानकारी देते हुवे बताया कि देश भर में भाजपा की असफल आर्थिक नीतियों के चलते आम जनता जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि से तबाह हो रही है । भाजपा सरकारे शराब सस्ती कर गरीब जनता को लूटने में लगी है । पिछले दिनों से रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, सीमेंट, सलिया जैसी वस्तुओं की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है।खाद्य पदार्थो में बड़ी कीमतों ने गरीब घरों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।राष्ट्रीय कांग्रेस ने गरीब जनता की लड़ाई सड़क पर लड़ने का निश्चय किया है ओर कांग्रेस बढ़ती महंगाई का पुरजोर विरोध करती है जिसको लेकर जिला कांग्रेस नीमच के तत्वावधान में आज प्रातः 40 न चौराहे पर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में तथा बढ़ती महंगाई के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया है।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल,भा रा छा संगठन, किसान कांग्रेस, इंटक सहित सभी प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक ,पिछड़ा वर्ग  अनुसूचित जाति जन जाति,सद्भावना समाज सेवा व्यापार उद्योग,उत्सव सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Top