logo

अन्न महोत्सव का आयोजन 7 अप्रैल को

रतलाम 06 अप्रैल 2022/ शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रतलाम जिले में 7 अप्रैल को सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया गया है कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर आवंटन अनुसार खाद्यान्न का प्रदाय सुनिश्चित किया जाए। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि जिले की 464 उचित मूल्य दुकानों पर 7 अप्रैल को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में अन्न उत्सव आयोति किया जाएगा। 59 उचित मूल्य दुकानों पर 8 अप्रैल को अन्न उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह मार्च 22 के शेष रहे पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा एवं माह अप्रैल का नियमित राशन भी वितरण किया जाएगा। अन्न उत्सव के पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर पात्र हितग्राहियों से फीडबैक फार्म भी भरवाए जाएंगे। जिले में उक्त आयोजन की मानिटरिंग हेतु सहायक संचालक श्री एस.के. जैन, खाद्य संचालनालय भोपाल को नियुक्त किया गया है। उपभोक्ताओं को राशन प्राप्त करने में कोई कठिनाई अथवा समस्या हो तो जिला स्तरीय पीडीएस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07412-270414 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Top