जावरा{ श्री श्वेतांबर जैन वरिष्ठ सेवा समिति जावरा द्वारा निशुल्क दंत परीक्षण शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 10 अप्रैल रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 1 बजे तक एवं दोपहर 3:00 से 5:00 तक किरण डेंटल क्लिनिक लालागली पर किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रसग प्रभारी डॉ राजकुमार पीपाड़ा एवं विनोद बरमेचा ने बताया कि इस शिविर में चिकित्सक डॉ कृतिका सी.ललवानी एवं डॉ सुमित ललवानीअपनी सेवाएं प्रदान करेंगे शिविर का समय प्रातः 9:00 बजे से 1:00 बजे तक व दोपहर 3से 5 बजे तक रहेगा। समिति के अध्यक्ष अभय सुराणा सचिव महावीर डांगी कोषाध्यक्ष शांतिलाल डांगी, सहयोगी अनिल चोपड़ा प्रसंग प्रभारी डॉ राजकुमार पीपाड़ा विनोद बरमेचा ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है शिविर का शुभारंभ 10 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा।