नीमच। मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना 2022 घरेलू विद्युत कनेक्शन पर कोराना काल में 31 अगस्त 2020 की स्थिति में बकाया राशि माफी योजना 2022 का शुभारंभ कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कटनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नीमच के टाउन हाल में भी दिखाया गया कार्यक्रम के माध्यम से नीमच जिले में 52 हजार 246 उपभोक्ताओं के 12 करोड़ 52 लाख के बिल माफी कार्ड वितरित किये गए। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत बिलों में राहत योजना के तहत टाउन हाल में कार्यक्रम के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कटनी से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया कार्यक्रम में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधायक माधव मारू जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट कलेक्टर मयंक अग्रवाल सहित विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं हितग्राही उपभोक्ता मौजूद रहे। विद्युत बिल राहत योजना के तहत नीमच संभाग में 19 हजार 615 उपभोक्ताओं को 4 लाख 57 हजार जावद सम्भाग में 16 हजार 177 उपभोक्ताओं को 4 लाख 98 हजार ओर मनासा सम्भाग में 15 हजार 914 उपभोक्ताओं को 296.97लाख,इस प्रकार पूरे जिले में 52 हजार 246 उपभीकताओ का 12 करोड़ 52 लाख का विधुत बिल माफ किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से सांकेतिक रूप से नीमच शहर क्षेत्र के 8 उपभोक्ताओं जावद क्षेत्र के 5 उपभोक्ताओं एवं मनासा क्षेत्र के 5 उपभोक्ताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।