नीमच।भारत का जो अनादि काल से सनातन स्वरूप है जिसमे कोई भूका न जाए और विशेष कर मालवा की कहावत है की पग पग रोटी डग डग नीर की कहावत को नीमच की अन्नपूर्णा सेवा न्यास संस्था चरितार्थ कर रही है यह बात सांसद सुधीर गुप्ता ने उस वक्त कही जब वे रविवार को नीमच पहुंचे और उन्होंने अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प प्रसादम का निरीक्षण किया और अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा चलाए जा रहे हैं मानव सेवा के प्रकल्प की भरसक प्रंशसा की।सांसद ने कहा कि मैं नीमच की सेवा भावना से अभिभूत रहता हूं चाहे नेत्रदान का विषय हो चाहे दे दान का विषय हो ब्लड डोनेशन हो या गरीबो के कल्याण का विषय हो नीमच के इस सेवा स्वरूप को मैंने कोविड काल मे भी देखा जहां गरीबों को चिंता नीमच की जनता और सामाजिक संस्थाओं ने की है आज मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से चलने वाले इस स्वरूप को देख रहा हूं जिसमें अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा अस्पताल अस्पताल जाकर पीड़ित मानवता की सेवा की जा रही है और नियमित अनुशासन से साफ-सुथरे वातावरण में चलने वाले इस प्रकल्प की और इस संस्था को में बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं बधाई देता हूं।