रतलाम 11 अप्रैल 2022/ दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर 12 अप्रैल को जनपद पंचायत जावरा में दोपहर 12.00 से सायं 4.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि शिविर में जनपद पंचायत जावरा, पिपलौदा, आलोट, नगर पालिका जावरा, नगर परिषद् आलोट, पिपलौदा, बडावदा, ताल के कुल 114 दिव्यांगजनों को जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में निःशुल्क उपकरण वितरित किए जाएंगे। शिविर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (जावरा) नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। शिविर में कुल 114 उपकरणो का वितरण किया जाएगा जिनमें 12 मोट्राइज्ड ट्राईसाईकिल, 60 ट्राईसाईकिल, 17 व्हील चेयर, 66 बैसाखी, 15 वाकिंग स्टीक, 15 कृत्रिम हाथ-पैर, 14 श्रवण यंत्र का वितरण किया जाएगा। चयनित निःशक्तजन को उपकरण प्राप्ति के लिए परीक्षण के समय एलिम्को द्वारा दी गई रसीद लाना अनिवार्य है।