logo

नेहा जोशी मामले में सफलता पर सर्वसमाज प्रमुखों ने किया एसपी वर्मा सहित एस आईटी  टीम का सम्मान

नीमच। 14 महीने से लापता नेहा जोशी प्रकरण में एसपी सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में गठित एसआईटी टीम द्वारा सफलता हासिल करने के बाद नेहा जोशी की बरामदगी को लेकर सोमवार को सर्व समाज के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी सूरज कुमार वर्मा, एएसपी सुंदरसिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला, मनासा एसडीओपी संजीव मुले व साइबर एक्सपर्ट योगेंद्र सिंह सिसोदिया जीरन टीआई का पुष्पमाला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेट कर सम्मान किया गया।ज्ञात बो की  बीते दिनों नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम आंतरीमाता की बेटी नेहा जोशी बीते करीब 14 माह से लापता थी। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा और मामले को लेकर सर्व समाज द्वारा नीमच जिला बंद किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने एसआईटी टीम गठित कर नेहा जोशी को खोज निकाला। जिस पर आज पुलिस अधीक्षक सहित एसआईटी का स्वागत, सम्मान किया गया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Top