logo

गाव में खेल मैदान की मांग,ग्राम वासियो ने की अधिकारियो से मुलाकात


नीमच। नीमच जिले के गाम पिपलोन में खेल मैदान स्वीकृत करने की मांग को लेकर आज ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पूर्व में दिए गए आवेदन के संदर्भ में चर्चा कर अधिकारियों से गांव पिपलोन में खेल मैदान स्वीकृत करने की मांग की साथी एक आवेदन भी प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि  गाम पंचायत पिपलोन के शिवमंदिर के पीछे नई आबादी के पास पुर्व में खेल मैदान बना हुआ था।परंतु कृषि विभाग ने उक्त भूमि को अपने कब्जे में ले लिया है जिसके कारण अब गाव में खेल मैदान की जगह नही बची है। ग्राम के नागरीकगणो को खेल हेतु अन्य कोई जमीन भी नही है। जिसमें सभी ग्रामवासीयों व छात्र-छात्राओ में आक्रोश है। एवं गाम पंचायत के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।ज्ञापन में मांग की गई है कि गाम पिपलोन नई आबादी शिवमंदिर के पिछे खेल मैदान स्वीकृत कर ग्राम वासियो को सुविधा प्रदान की जाए।

Top