logo

युवा मोर्चा का कोविड वेक्सिनेशन जगरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच। युवा मोर्चा द्वारा मंगलवार को स्थानीय महिला वस्तिगृह में कोविड वेक्सिनेशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा की प्रदेश महामंत्री सहित नीमच जिले के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, वही कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का परिचय और उद्बोधन भी हुए, कार्यक्रम में इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा की कविता पाटीदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा द्वारा  कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है जिसके तहत सभी को विभिन्न कार्यक्रम दिए गए हैं और भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं इसी कड़ी में भाजपा के युवा मोर्चा को भी टीकाकरण जागरूकता अभियान दिया गया है जब कोरोना का प्रदेश में आया तो हमने कई अपनों को खोया परंतु इसी दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अपने शपथ ली और सबसे पहला कार्य कोरोना काउंट में सुविधाएं जुटाने का किया संक्रमण को रोकने कई अच्छे प्रयास किए गए प्रदेश का नेतृत्व सही हाथों में होने के कारण कोरोना की विकट परिस्थिति में भी सरकार और संस्थाओं ने अपने कार्य को बखूबी किया और वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का निर्माण कर लोगों की जान बचाने का कार्य किया और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल होकर सहयोग कर रहा है युवा मोर्चा की टीम पर हमें गर्व है आज स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें शामिल हुए हैं हमें जन जागरण का कार्य करना है ओर अधिक से अधिक टीका करन करवा कर लोगो के जीवन को सुरक्षित करना है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं मनासा विधायक माधव मारू ने भी उद्बोधन दिया कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजपा युवा मोर्चा गौरव तिवारी द्वारा दिया गया एवं सफल संचालन रवि पाटीदार द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम का आभार मदन गुर्जर द्वारा माना गया कार्यक्रम में युवा मोर्चा द्वारा आगंतुक अतिथियों को भादवा माता की तस्वीरें भेंट की गई इस दौरान सभी ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर युवाओं को टीके लगवाए।

 

Top