नीमच।आधुनिक भारत के निर्माता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरुजी की शोरूम चौराहे के पास स्थित नेहरू उद्यान में लगी प्रतिमा पर अज्ञात लोगो व असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई। जिसकी कांग्रेस जन को जब लगी कि वे रविवार को पंडित नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुचे । जिसके बाद कांग्रेस जनों में गहन आक्रोश व्याप्त हो गया। माल्यार्पण करने के बाद कांग्रेसजनों ने केंट थाने पहुंचे जहां उपस्थित पुलिस अधिकारी को आवेदन देकर अज्ञात लोगो व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेस जनों ने आवेदन के साथ पुलिस अधिकारियों से चर्चा में मांग की है की जहां जहां भी महापुरुषों की प्रतिमाएं हैं वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी हरकत ना कर पाए इस हेतु महापुरुषों की प्रतिमा के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएं। वही मीडिया से चर्चा में कांग्रेसियों ने कहा कि नगर पालिका के अधीन आने वाले बगीचे विरान पड़े रहते हैं जहां कोई देखरेख नहीं की जाती है जिस भी बगीचे में महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित है वहां का नगर पालिका को विशेष ध्यान रखना चाहिए। शीघ्र ही इस मामले को लेकर आने वाले दिनों में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। कांग्रेस जनों ने इस मामले को गंभीरता से लेकर प्रदेश कांग्रेस आलाकमान को भी अवगत कराया है। पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष देवेंद्र परिहार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश मित्तल, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, डॉक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राकेश अहीर, जिला महामंत्री मनोहर अंब, मनीष चांदना, पूर्व पार्षद योगेश प्रजापति, सेवादल के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह बबली, पूर्व पार्षद इकबाल कुरैशी, रोहित खेर (सोनू यादव), साबिर मसूदी, वीपी सिंह खेरमालिया,सलीम भाई, मो. इरशाद सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।