कुकडेश्वर --नगर परिषद कुकड़ेश्वर वर्तमान में स्वच्छता के मामले में अव्वल नजर आ रहा है नगर के युवा प्रभारी सीएमओ प्रवीण सेन गंगवार के कार्यभार संभालने के बाद से ही नगर में स्वच्छता एक नंबर पर है वही स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नगर के समस्त नालियों व बरसाती नालों की सफाई के साथ ही श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर मार्ग के साथ ही तालाब परिसर की सफाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी के दिशा निर्देशन में दरोगा उमेश आदिवाल, जमादार राम चरण, आशीष, व पवन ने सफाई कामगारों के साथ नगर में स्वच्छता में चार चांद लगा रखे हैं नगर में प्रातः सायं एवं रात्रि में सफाई नियमित हो रही है। उक्त अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी गंगवाल ने नगर की जनता से अनुरोध किया कि स्वच्छता बनाए रखें एवं पानी का भराव ना होने दें सड़क पर कूड़ा करकट ना डालें सभी डस्टबिन में कच्चा डालें नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।