logo

रेलवे ओवर ब्रिज बनाने को लेकर सेतु विभाग ओर रेलवे विभाग ने विधायक की उपस्थिति में किया संयुक्त निरीक्षण

नीमच। नीमच में विगत लंबे समय से रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग चल रही है और ब्रिज के अभाव में बघाना रेलवे स्टेशन मार्ग एवं मंडी मार्ग पर लंबे जाम की समस्या निरंतर बनी हुई है समस्या के निराकरण को लेकर जनप्रतिनिधि भी लंबे समय से प्रयासरत है जिसको लेकर पूर्व में भी रेलवे विभाग एवं सेतु विभाग निगम द्वारा निरीक्षण किया गया था वही आज बुधवार को भी सेतु विभाग निगम रेलवे विभाग के अधिकारियों ने विधायक दिलीप सिंह परिहार की उपस्थिति में रेलवे फाटक के समीप निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे फाटक से लेकर मंडी परिसर तक वास्तविक स्थिति जानी और जल्द ही निर्माण में आ रही समस्याओं की खामियों को दूर कर डीजीएस मशीन से सर्वे कराने की बात कही। आपको बता दें कि रेलवे ओवर ब्रिज की ऊंचाई 30 फुट यानी 10 मीटर और लंबाई लगभग 700 मीटर कि रहेगी जिसमें ब्रिज के दोनों और 300 -300 मीटर की रपट रहेगी। वहीं ब्रिज निर्माण के दौरान आने वाली खेत की जमीनों के मालिकों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा। सेतु विकास विभाग निगम के अनुविभागीय अधिकारी आरके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सेतू विकास निगम और रेलवे विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एमसी 120 नीमच रेलवे यार्ड में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए निरीक्षण किया गया है उसमें फिजिकलिटी देखी गई है कुछ परेशानियां आ रही है इसमें मंडी विभाग और रेलवे विभाग से परमिशन मिलते ही सर्वे करा कर ड्राइंग बनाई जा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा,वर्तमान में इस मार्ग पर रेलवे ओर वाहनों की लगभग 2 करोड़ 96 वे लाख की क्रासिंग होती है। उपरोक्त मामले में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि रेलवे ब्रिज को लेकर लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग रही है इसके निराकरण को लेकर कई बार सांसद सुधीर गुप्ता और नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया जिसके बाद उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति संबंधित विभाग के मंत्रियों से दिलवाई गई है जिसको लेकर आज अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है मशीनों से सर्वे कराकर जल्द ही सेतु निर्माण विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ कराया जाएगा जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेतु विभाग द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य किया जाएगा जहां मुवाएजे की आवश्यकता होगी वहां सरकार द्वारा मुवाइजा भी दिलाया जाएगा रेलवे ओवरब्रिज में 50% राशि रेलवे विभाग द्वारा दी जाएगी और 50% राशि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार सेतु विकास विभाग निगम के अनुविभागीय अधिकारी आरके गुप्ता रेलवे विभाग से एस एस सी, एम के सोनेवाने, एवं कृषि उपज मंडी सचिव सतीश पटेल मौजूद रहे।

 

Top