logo

चार दिवसीय रंगारग कार्यक्रम का वाहन रैली से हुवा समापन,गौधाम बालाजी मंदिर पर धूम धाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव,


नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं गोधाम भक्त मंडल द्वारा गौधाम बालाजी मन्दिर पर हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया।हनुमान जन्मोत्सव को लेकर समिति द्वारा चार दिवसीय भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें 14 से 17 अप्रैल तक मनोरंजन मेला  भजन संध्या का आयोजन किया गया,भजन संध्या में अभिषेक नामा जयपुर एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुतिया दी गई।वही शुक्रवार को बालाजी महाराज का अभिषेक, पंच कुंडली हवन ओर संगीत मय सुंदरकांड के साथ महा आरती की गई कार्यकर्मो की श्रंखला में रविवार को विशाल वाहन रैली निकाली गई जो दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्ग विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक फावारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर पुस्तक बाजार होते हुए गोदाम बालाजी पहुंचकर समाप्त हुई,रैली के दौरान विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता हाथों में भगवा ध्वज लिए भगवान श्री राम के और बालाजी महाराज के जयकारे लगाते हुए रैली निकाली। इस दौरान पुलिस के पुख्ता इंतजामात रैली के आगे पीछे देखने को मिले, वहीं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रविवार की शाम को सत्संग का आयोजन भी किया गया।

Top