नीमच। विद्युत विभाग द्वारा शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत मेंटेनेंस एवं तारों को छू रहे वृक्षों की कटाई की जा रही है जिसको लेकर बुधवार को शहर में विद्युत प्रदाय बाधित रहा। उक्त मामले में सहायक अभियंता मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नीमच द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रातः 7:30 बजे से 9:00 बजे तक 33 केवी बस स्टैंड फीडर जिला चिकित्सालय में 500 केवी न्यू बीटीआर इंस्टॉलेशन हेतु लाइन बंद की गई है कीलेश्वर उपकेंद्र से निकले 11 केवी भगाना एवं 11 केवी रेलवे फीडर पर संयोजित उच्च दाब उपभोक्ता राज पैलेस संपूर्ण भगाना क्षेत्र उच्च दाब 33 केवी सीआरपीएफ बीएसएनएल एवं 11 केवी बस स्टैंड उपकेंद्र से निकले 11 केवी नीमच सिटी 11 केवी मेसी शोरूम 11 केवी महू रोड 11 केवी कीर्ति नगर 11 केवी वाटर वर्क्स फीडर पर जुड़े उच्च दाब शाकंभरी इंडस्ट्री उदय विहार पटवा कॉलोनी आदित्य स्टेट रावण रुंडी सेंटर बगीचा नंबर 13 सुंदरम गार्डन होटल मिटाउन होटल भारत पैलेस जवाहर नगर का कुछ क्षेत्र मीणा मोहल्ला माधवगंज जूना बाजार रामपुरा दरवाजा शांति नगर बगीचा नंबर 10 पिपली चौक यादव मंडी इंदिरा नगर कॉलेज के सामने वाला इलाका सहित अन्य क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय प्रभावित रहा।