कुकडेश्वर--विधुत वितरण कंपनी कुकड़ेश्वर के द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी आम उपभोक्ताओं की परेशानी को नजरअंदाज करने में माहिर है।ऐसा ही वाक्या पूर्व में तारों के टकराने से शार्ट सर्किट से आग लगने की शिकायत करने के बाद आज दिन तक भी तारों को नहीं ठीक किया गया वहीं दूसरी ओर कुकड़ेश्वर मनासा रोड स्थित सुरेश पंडित वाली डीपी ट्रांसफार्मर करीबन 15 दिन से बंद पड़ा जिससे किसानों के मवेशी पानी के बिना प्यासे रहने के साथ ही खेतों पर बोई बागवानी,हरि घास इस भीषण गर्मी में सूख रही। उक्त जानकारी उपभोक्ता किसान बगदीराम पिता खेमराज, भंवरलाल हुन्दर वाला, शिवकुमार, कालूराम, रामचंद्र व हरि शंकर मालवीय ने देते हुए बताया कि डिप्टी बंद होने से विद्युत सप्लाई नहीं होने की हमने उक्त संबंध की शिकायत विद्युत विभाग से लेकर उच्च अधिकारी एवं 181 पर करने के बाद भी आज दिन तक विद्युत डिप्पी नहीं बदली गई वह विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया उपभोक्ताओं ने कुकड़ेश्वर सुपरवाइजर आशीष खटीक से शिकायत करने पर उन्होंने कहा टेक्टर लाओ डिप्पी को खोल कर मनासा ले जाएंगे और वहां से चालु डिप्पी लाएंगे जबकि उक्त काम विद्युत वितरण कंपनी का है। डिप्टी खोलकर बदलना लेकिन इस प्रकार से विद्युत वितरण कंपनी किसानों का शोषण कर परेशान कर रही हैं वहीं मेंटीनेंस के नाम पर बार-बार विद्युत सप्लाई बंद होना व थ्री फेस कनेक्शन की निकते तारों का झूलते रहना व तारों को सही नहीं करना नगर में कहीं जगह खुली डिप्पी होना इन सभी पर आज दिन तक ध्यान नहीं दिया किसानों व आम उपभोक्ताओं ने मनासा विधायक एवं संबंधित अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेताओं से मांग की है कि शीघ्र ही इस ओर ध्यान देकर विद्युत वितरण समस्या से निजात दिलाएं।